-
Mulayam Singh Yadav Vs Lalu Prasad Yadav: मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव आपस में समधी हैं। लालू और राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने अपनी सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव (Rajlakshmi Yadav) की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से की है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) राजलक्ष्मी के सास – ससुर लगते हैं।
-
यूं तो मुलायम और लालू आपस में रिश्तेदार हैं लेकिन कई दफे राजनीति में दोनों आमने-सामने आ चुके हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में। ( <a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-husbands-of-tejashwi-yadav-sisters-rohini-acharya-to-misa-bharti/1628929/">मुलायम के घर ब्याही हैं लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव, जानिए क्या करते हैं उनके 6 जीजा</a> )
-
उस वक्त मुलायम महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर नाराज हो गए थे और बिहार में समाजवादी पार्टी का अलग से प्रचार करने लगे थे। मुलायम के साथ उनके पोते तेज प्रताप भी राजद के खिलाफ प्रचार में जुट गए थे।
-
तब लालू प्रसाद यादव से इस बाबत सवाल पूछा गया कि आप बीजेपी को हराने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं और उधर आपके समधी मुलायम ही आपका वोट काटने पर लगे हुए हैं। इस पर लालू ने पहले तो सवाल टालना चाहा लेकिन बाद में जवाब भी दिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-on-mulayam-singh-yadav-and-his-step-mother-sadhana-gupta-only-dimple-yadav-is-the-person-who-he-trust/1677956/">‘सिर्फ पत्नी ही देती है साथ..’, मुलायम से रार के बाद अखिलेश यादव ने बताई थी डिंपल की अहमियत</a> )
-
लालू ने कहा कि मुलायम मेरे समधी हैं। अगर वो नाराज हैं तो उन्हें 5 धोती दे देंगे। छाता भी दे देंगे। अपने समधी को धोती छाता देकर मना लेंगे।
-
वहीं दामाद तेज प्रताप को लेकर कहा कि वो मेरा दामाद है। बहुत ब्रिलियेंट है। लेकिन जब हमारे दो साले ही हमारे खिलाफ हो गए थे तो किसी का क्या कहना। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-sister-ragini-yadav-know-all-about-networth-and-eductaion-of-rabri-devi-daughter/1694355/">7 बहनों में सबसे कम पढ़ी-लिखी हैं लालू की ये बेटी, लेकिन करोड़ों की मालकिन हैं रागिनी यादव</a> )
-
Photos: PTI
